ताजा खबर

शिरडी में लूट के दौरान साईंबाबा मंदिर ट्रस्ट के दो कर्मचारियों की हत्या, एक अन्य व्यक्ति घायल
04-Feb-2025 6:52 PM
शिरडी में लूट के दौरान साईंबाबा मंदिर ट्रस्ट के दो कर्मचारियों की हत्या, एक अन्य व्यक्ति घायल

मुंबई, 4 फरवरी। महाराष्ट्र के अहिल्यानगर जिले के शिरडी में लूट की अलग-अलग कोशिशों के दौरान श्री साईबाबा संस्थान ट्रस्ट के दो कर्मचारियों की चाकू मारकर हत्या कर दी गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति हमले में घायल हो गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने श्रीराम नगर के निवासी किरण न्यानदेव सदा कुले को पकड़ लिया है और सोमवार तड़के हुए हमलों के सिलसिले में एक अन्य आरोपी की तलाश कर रही है।

उन्होंने कहा कि मृतक सुभाष साहेबराव घोडे (43) और नितिन कृष्ण शेजुल (45) शिरडी में प्रसिद्ध साईंबाबा मंदिर का प्रबंधन करने वाले ट्रस्ट के कर्मचारी थे।

अधिकारी के मुताबिक, मंदिर विभाग में सहायक घोडे और सुरक्षा विभाग में संविदा कर्मचारी शेजुल की चाकू मारकर हत्या की गई और श्रीकृष्ण नगर के निवासी कृष्णा डेहरकर को हमलों के दौरान चोटें आईं।

उन्होंने बताया कि तीन हमले एक घंटे के अंतराल में हुए।

अधिकारी ने कहा कि हमलों का एकमात्र मकसद लूट था और कुले व अन्य आरोपियों के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। (भाषा)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news