विशेष रिपोर्ट

अर्शदीप सिंह में कुछ खास बात है
24-Jan-2025 4:13 PM
अर्शदीप सिंह में कुछ खास बात है

विशेष रिपोर्ट : दिनेश आकुला

अर्शदीप सिंह जैसा गेंदबाज बहुत कम है, जो पावरप्ले के साथ-साथ डेथ ओवर्स में भी अपनी कड़ी गेंदबाजी से विपक्षी टीमों को पस्त कर देता है। पिछले तीन सालों में एक भारतीय तेज गेंदबाज ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी धाक जमाई है, और वो नाम जसप्रीत बुमराह का नहीं, बल्कि अर्शदीप सिंह का है। बुधवार को कोलकाता में इंग्लैंड के शीर्ष क्रम को आउट कर अर्शदीप ने भारत के लिए टी20आईस में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड तोड़ा। अब वो टी20आई में 100 विकेट लेने वाले सबसे तेज भारतीय तेज गेंदबाज बनने के करीब हैं। अगर शनिवार को चेन्नई में ये आंकड़ा छूते हैं, तो वो राशिद खान और संदीप लामिचाने के बाद यह मील का पत्थर हासिल करने वाले तीसरे सबसे तेज गेंदबाज बन जाएंगे।

अर्शदीप सिंह ने जुलाई 2022 में टी20आई डेब्यू के बाद से खुद को एक बेहतरीन, हरकिस्म की गेंदबाजी में माहिर खिलाड़ी साबित किया है। वो नए गेंद से स्विंग कराते हैं, अगर स्विंग न हो तो गेंद को सटीक तरीके से सीमित रखते हैं, और अंत के ओवर्स में शानदार डिफेंसिव गेंदबाजी करते हैं। यॉर्कर और बाउंसर उनकी गेंदबाजी का अहम हिस्सा हैं। यही वजह है कि अर्शदीप अब टी20आईस में पावरप्ले (42 विकेट) और डेथ ओवर्स (46 विकेट) के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक बन गए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20आई में भी वह दोनों ओवर्स में अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखा गए। फिल साल्ट, जो पावरप्ले में तेज रन बनाने के लिए जाने जाते हैं, को अर्शदीप ने बिना कोई रन दिए आउट किया। उनकी गेंद इतनी अच्छी तरह से स्विंग हुई कि साल्ट गेंद पर जरा भी नियंत्रण नहीं रख सके और उसका एक अग्रसर एज सीधे विकेटकीपर के पास चला गया।

अर्शदीप और बेन डकेट के बीच उस मैच में एक दिलचस्प मुकाबला हुआ। डकेट ने पहले तो अर्शदीप को शॉर्ट फाइन पर शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन अर्शदीप ने गेंद को और बाहर की ओर फेंका और डकेट को पूरी तरह से मिस करवा दिया। फिर अगली गेंद पर अर्शदीप ने अपनी लंबाई थोड़ी कम कर दी, और डकेट से एक और अग्रसर एज निकालकर उसे आउट किया। जोस बटलर और हैरी बु्रक भी अर्शदीप की गेंदबाजी के सामने बेबस नजर आए और वह 3 ओवर में 10 रन देकर 2 विकेट लेकर बाहर लौटे। अंत में उन्होंने 19वें ओवर में शानदार स्लोअर और यॉर्कर गेंदबाजी से मैच को खत्म किया।

अर्शदीप की इन गेंदबाजी की विविधताओं और इनपर उनकी पूरी पकड़ उन्हें एक विशेष गेंदबाज बनाती है। जब जहीर खान और आशीष नेहरा ने संन्यास लिया था, तो भारत के चयनकर्ताओं ने नई लेफ्ट-आर्म सिमर की तलाश में कई नामों पर विचार किया था, जैसे जयदेव उनादकट, बरिंदर सरन, एस अरविंद, खलील अहमद और टी नटराजन, लेकिन अर्शदीप की गेंदबाजी की रेंज किसी के पास नहीं थी।

संजय मांजरेकर ने ईएसपीएनक्रिकइनफो के टाईम:आऊट शो में कहा, ‘अर्शदीप ने आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए कठिन ओवर्स किए थे, और तब से वह काफी ध्यान आकर्षित कर रहे थे। 

इंग्लैंड में पहली बार हमनें देखा कि वह नए गेंद से स्विंग भी कर सकते हैं, जो उनके लिए एक अतिरिक्त गुण था। पहले टी20आई में भी उन्होंने पिच से शानदार सीम मूवमेंट दिखाया। उन्होंने अच्छे से समझा कि पिच पर थोड़ी अधिक घुमाव है, इसलिए उन्हें लंबी गेंद नहीं फेंकनी चाहिए और ओपनर्स के लिए मुश्किलें खड़ी की।’

वैश्विक स्तर पर भी, बहुत कम ही टॉप-टेल लेफ्ट-आर्म गेंदबाज हैं जो अर्शदीप की तरह नए गेंद से स्विंग और डेथ ओवर्स में कड़ी गेंदबाजी कर सकते हैं। ट्रेंट बाउल्ट पुराने स्कूल के नये गेंदबाज हैं, लेकिन वह डेथ ओवर्स में ज्यादा सफल नहीं रहे। मार्को जानसेन भी नये गेंद से अच्छा काम करते हैं, लेकिन अर्शदीप की तरह वह डेथ ओवर्स में कम रन लीक करने में माहिर नहीं हैं।

अर्शदीप ने भले ही डेथ ओवर्स में रन दिए हों, लेकिन उनका संयम उन्हें हमेशा वापसी करने का मौका देता है। दो साल पहले, न्यूजीलैंड के खिलाफ रांची में अंतिम ओवर में 7 (नो बॉल), 6, 6, 4 देकर उन्होंने भारत को कठिन स्थिति में डाला था, लेकिन दूसरे मैच में उन्होंने डेथ ओवर्स में 7 रन पर 2 विकेट लेकर अपनी वापसी का लोहा मनवाया। दिसंबर 2023 में, बेंगलुरु के छोटे मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने पहले तीन ओवर्स में 37 रन दिए, लेकिन अंतिम ओवर में उन्होंने नौ रन का बचाव करते हुए मैच पलट दिया।

अर्शदीप की वापसी करने की कला ने उन्हें आईपीएल 2025 की नीलामी में सात टीमों का ध्यान आकर्षित किया। अब भारतीय टीम मैनेजमेंट को लगता है कि ये गुण आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी उपयोगी हो सकते हैं।

अर्शदीप सिंह ने टी20आई क्रिकेट में 25 साल की उम्र में अपनी पहचान बना ली है और 100 विकेट की दौड़ में उनका यह सफर उनके नाम को और भी बड़ा कर सकता है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news