रायपुर, 21 जनवरी। रायपुर ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसियेशन (राडा) के अध्यक्ष रविन्द्र भसीन,उपाध्यक्ष कैलाश खेमानी, सचिव विवेक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मुकेश सिंघानिया ने बताया कि ऑटो एक्सपो में जो औसतन प्रति दिन वाहनों की बिक्री व बुकिंग का ग्राफ बना हुआ है उसे देखकर तो लग रहा है, एक माह की एक्सपो अवधि के दौरान पूर्वअनुमानित लक्ष्य 20 हजार से कहीं अधिक 25 से 30 हजार तक का आंकड़ा छू जाएं तो कोई अतिश्योक्ति नहीं।
राडा ने बताया कि ऑटो एक्सपो का यह आठवां एडिशन हैं और इससे पहले के किसी भी एक्सपो में कस्टमर का इतना जबर्दस्त रूझान देखने को नहीं मिला था। संडे को पहुंचे लोग इसे वाहनों का महाकुंभ बता रहे थे। सभी प्रकार के व्हीकल्स की खरीदी पर आजीवन रोड टैक्स पर 50 फीसदी का छूट तो दिया जा रहा है, डीलर्स कंपनियां अपनी ओर से भी अलग से आफर कर रही हैं जिससे एक बड़ी बचत का फायदा लेने से लग रहा है कस्टमर चूकना नहीं चाह रहे हैं। वाहन खरीदी का जो भी परपस रहा हो वो सभी वे एक्सपो में तब्दील कर रहे हैं। तभी तो संडे को 1055 वाहनों की बुकिंग हुई और 477 वाहन बिक गए। 23 जनवरी से नए माडलों की लांचिंग भी शुरु हो जायेंगी.कंपनी से वाहन रवाना हो चुके हैं।
राडा ने बताया कि कोई भी सेग्मेंट ऐसा नहीं होगा जहां जोरदार बिक्री व बुकिंग न हो रही होगी। बता दें कि दिल्ली में भी ऑटो एक्सपो को जबर्दस्त रिस्पांश मिल रहा है,वहां रोजाना नए वाहनो की लांचिंग हो रही है जो आकर्षण का केन्द्र बने हुए हैं, वहां लांच होने के बाद नए मॉडल रायपुर आटो एक्सपो में भी नजर आएंगे लेकिन 23 जनवरी से। साइंस कालेज मैदान में ही अब और ज्यादा विस्तारित जगह पर एक्सपो का फैलाव कर रहे हैं ताकि सुविधाजनक ढंग से वाहनों की डिस्पले हो सके।