ताजा खबर

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की पत्रकारों के साथ "एक मुलाकात - एक संवाद"
19-Jan-2025 5:28 PM
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की पत्रकारों के साथ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 19 जनवरी ।  भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने रविवार को राजधानी के प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और सोशल मीडिया के पत्रकारों के साथ "एक मुलाकात - एक संवाद" के तहत  सौजन्य भेंट की।

एकात्म परिसर  में  श्री देव ने पत्रकारों के साथ अनौपचारिक चर्चा की।

 श्री देव ने वर्तमान में पार्टी द्वारा चलाए जा रहे "संविधान गौरव अभियान" और आगामी दिनों में शुरू होने वाले "पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न  अटलबिहारी वाजपेयी जन्म शताब्दी वर्ष" का जिक्र भी किया और कहा कि आगामी निकट भविष्य में होने जा रहे नगरीय निकाय और त्रि-स्तरीय पंचायत चुनावों में भी पार्टी "पंचायत से पार्लियामेंट तक" का लक्ष्य लेकर जनता के बीच जाएगी। 


 इस दौरान  प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव, मध्यप्रदेश के भाजपा विधायक अभिलाष पांडेय,  भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी व सह प्रभारी अनुराग अग्रवाल शहर जिला अध्यक्ष रमेश ठाकुर,महामंत्री सत्यम दुवा, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता केदारनाथ गुप्ता, मुकेश शर्मा, अमरजीत छाबड़ा, पैनलिस्ट सुनील चौधरी, तौकीर रजा, डॉ. किरण बघेल, कृतिका जैन आदि उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news