कैबिनेट का फैसला
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 19 जनवरी। सरकार धान खरीदी के बकाया राशि 8 सौ रुपये प्रति क्विंटल किसानों को फरवरी में देगी। यह फैसला कैबिनेट की बैठक में लिया गया। बैठक में अतिशेष धान की नीलामी ऑनलाइन करने का फैसला लिया गया।
म्युनिसिपल चुनाव की आचार संहिता लगने के ठीक पहले ये राज्य सरकार के जनहित के महत्वपूर्ण फैसले हैं।
मंत्रालय में हुई कैबिनेट की बैठक में धान खरीदी की बकाया राशि देने का फैसला लिया गया है। सरकार ने 31 सौ रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी का फैसला लिया था। किसानों को निर्धारित समर्थन मूल्य 23 सौ रुपये प्रति क्विंटल भुगतान किया जा रहा था। बाकी 8 सौ रुपये प्रति क्विंटल 8 सौ रुपये फरवरी में देने का फैसला लिया गया है। इस साल 27 लाख किसानों से अब तक सवा करोड़ टन से अधिक धान खरीदी हो चुकी है।
कैबिनेट ने खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में उपार्जित धान में से अतिशेष धान की नीलामी को ऑनलाईन प्लेटफार्म के माध्यम से निराकरण करने का निर्णय लिया है।