‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 19 जनवरी । बर्खास्त किए गए बीएड हायक शिक्षक और परिजनों ने रविवार को राजधानी में पैदल मार्च किया। ये लोग तेलीबांधा तालाब से घड़ी चौक स्थित अंबेडकर प्रतिमा स्थल जाने वाले थे। किंतु पुलिस ने उन्हें मरीन ड्राइव के पास रोक दिया ।इसके चलते एसआरपी चौक से तेलीबांधा थाना चौक तक ट्रैफिक जाम की स्थिति रही। आधा पौन किमी की यह रोड पार करने में लोगों को घंटे भर तक जाम में फंसे रहना पड़ा।
हड़ताली शिक्षक तेलीबांधा मरीन ड्राइव में चक्का जाम कर रोड में बैठे हैं। अंबेडकर विरोधी सरकार शिक्षकों को अंबेडकर को माला पहने जाने से रोक दिया हैं। बस्तर सरगुजा के शिक्षक सड़कों पर बैठे हैं। आंदोलनकारियों की सभा को कर्मचारी नेता विजय कुमार झा एवं सी एल दुबे ने संबोधित किया। आंदोलनकारी ओपी चौधरी वित्त मंत्री से अत्यंत आक्रोशित हैं। जिन्होंने युवा आइकॉन के बात की लेकिन बंगले में मिलने से इनकार कर दिया। फिलहाल चक्का जाम कर सड़कों पर बैठे हैं।