अंतरराष्ट्रीय

टिक-टॉक अमेरिका में हुआ बंद, कुछ घंटों बाद लगना था प्रतिबंध
19-Jan-2025 10:41 AM
टिक-टॉक अमेरिका में हुआ बंद, कुछ घंटों बाद लगना था प्रतिबंध

अमेरिका में प्रतिबंध लागू होने से कुछ घंटे पहले ही सोशल मीडिया ऐप टिक-टॉक बंद हो गया है.

अमेरिकी यूज़र को टिक-टॉक खोलने पर, "टिक-टॉक का इस्तेमाल आप अभी नहीं कर सकते" वाला संदेश दिख रहा है.

इसके पीछे ऐप ने प्रतिबंध लगाने वाले अमेरिकी क़ानून का हवाला दिया है.

कई यूज़र्स ने कहा कि गूगल ऐप स्टोर से भी टिक-टॉक को हटा दिया गया है और TikTok.com पर भी वीडियो नहीं दिख रहे हैं.

टिक-टॉक ने कहा, "सौभाग्यशाली हैं कि ट्रंप ने संकेत दिया है कि वह पद संभालने के बाद टिक-टॉक को फिर से शुरू करने के समाधान पर हमारे साथ काम करेंगे."

अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वो टिक-टॉक को प्रतिबंध से 90 दिन की छूट दे सकते हैं.

दरअसल, अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को टिक-टॉक पर प्रतिबंध लगाने वाले क़ानून के पक्ष में फ़ैसला सुनाया था.

इस प्रतिबंध से टिक-टॉक तभी बच सकता था जब इसकी पेरेंट कंपनी बाइटडांस इसे बेच देगी.

टिक-टॉक ने इसके बाद बयान जारी कर कहा था कि जो बाइडन, व्हाइट हाउस और न्याय विभाग हमें स्पष्टता देने और आश्वासन प्रदान करने में विफल रहे हैं. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news