अंतरराष्ट्रीय

हूती विद्रोहियों ने इजराइल के रक्षा मंत्रालय को निशाना बनाकर किया मिसाइल हमला
18-Jan-2025 10:57 PM
हूती विद्रोहियों ने इजराइल के रक्षा मंत्रालय को निशाना बनाकर किया मिसाइल हमला

यरुशलम, 18 जनवरी। यमन के हूती विद्रोहियों ने दावा किया है कि उन्होंने इजराइल के रक्षा मंत्रालय को निशाना बनाकर एक 'बैलिस्टिक मिसाइल' दागी है।

शनिवार की सुबह मिसाइल के कारण मध्य इजराइल में सायरन बजने लगे।

इजराइल की सेना ने कहा कि छर्रे गिरने से मामूली क्षति हुई है।

इजराइल की सेना ने शनिवार को यमन से एक और मिसाइल दागे जाने की सूचना दी, जिससे दक्षिणी इजराइल में सायरन बज उठा, हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। (एपी)


अन्य पोस्ट