कारोबार

विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2025 में कलिंगा विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन रहा
18-Jan-2025 1:10 PM
विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2025 में कलिंगा विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन रहा

रायपुर, 18 जनवरी। कलिंगा विश्वविद्यालय ने बताया कि अपने छात्रों श्री मसूद अहमद (एलएलएम चतुर्थ सेमेस्टर, बैच 2023-2025) और श्री कृष्णा कलवानी (बी.एड. प्रथम सेमेस्टर) की उल्लेखनीय उपलब्धियों की घोषणा करते हुए गर्व महसूस कर रहा है, जिन्होंने प्रतिष्ठित विकसित भारत यंग लीडर डायलॉग 2025 में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व किया।

विश्वविद्यालय ने बताया कि केंद्रीय युवा मामले एवं खेल तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया के नेतृत्व में युवा मामले विभाग द्वारा 10-12 जनवरी 2025 तक भारत मंडपम, नई दिल्ली में विकसित भारत यंग लीडर डायलॉग 2025 का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम ने युवाओं को विकसित भारत के लिए नवीन समाधान प्रस्तुत करने के लिए एक मंच प्रदान किया, जो देश के भविष्य को आकार देने में युवाओं की अधिक भागीदारी के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के अनुरूप था।

विश्वविद्यालय ने बताया कि इसने युवा नेताओं को नीति निर्माताओं, राष्ट्रीय और वैश्विक हस्तियों के साथ सीधे जुडऩे तथा देश के भविष्य को आकार देने के लिए अपने विचारों का योगदान देने का अवसर प्रदान किया। देश भर के युवा नेताओं ने विकसित भारत के अपने विचारों को व्यक्त करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया, जिसमें लगभग 30 लाख युवाओं ने भाग लिया।

विश्वविद्यालय ने बताया कि देश भर के 30 लाख प्रतिभागियों के साथ प्रतिस्पर्धा करते हुए, श्री मसूद अहमद  ने सामाजिक संकेतकों के माध्यम से महिलाओं का सशक्तिकरण विषय पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जबकि श्री कृष्णा  कलवानी ने भारत को पूर्णत: स्थायी भविष्य की ओर ले जाना विषय पर अपना दृष्टिकोण प्रस्तुत किया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news