बिलासपुर, 17 जनवरी। भारतीय कला, साहित्य और संस्कृति के वैश्विक प्रचार-प्रसार के लिए समर्पित 'विश्व रंग' महोत्सव के तहत 'अंतरराष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड-2025' का आयोजन 14 सितंबर से 30 सितंबर तक 50 से अधिक देशों में किया जाएगा। यह घोषणा 'विश्व रंग' के निदेशक और डॉ. सी.वी. रमन विश्वविद्यालय, बिलासपुर के कुलाधिपति संतोष चौबे ने भोपाल में हुई अंतरराष्ट्रीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए की।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हिंदी भाषा और भारतीय संस्कृति ने विश्व स्तर पर नई ऊंचाइयों को छुआ है। विदेशों में हिंदी सीखने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है, और यह भाषा रोजगार के नए अवसर भी प्रदान कर रही है।
बैठक के प्रारंभ में प्रोफेसर अमिताभ सक्सेना ने ओलंपियाड की विस्तृत कार्ययोजना प्रस्तुत की। इस दौरान विभिन्न देशों और राज्यों के प्रतिनिधियों ने हिंदी के प्रचार-प्रसार और आयोजन की योजना पर रचनात्मक सुझाव साझा किए। अमेरिका, नीदरलैंड्स, यूके, म्यांमार, थाईलैंड और रूस समेत कई देशों से विशेषज्ञों ने बैठक में भाग लिया।
बैठक के संयोजन में टैगोर अंतरराष्ट्रीय हिंदी केंद्र के निदेशक डॉ. जवाहर कर्नावट और संजय सिंह राठौर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सांस्कृतिक संध्या में नाट्य संगीत, कविताओं की प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया।