ताजा खबर

पॉवर रेगुलेटरी एंड पॉलिसी मेकर्स रिट्रीट में छत्तीसगढ़ को सर्वाधिक पुरस्कार
16-Jan-2025 5:00 PM
पॉवर रेगुलेटरी एंड पॉलिसी मेकर्स रिट्रीट में छत्तीसगढ़  को सर्वाधिक पुरस्कार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 16 जनवरी । इंडिपेंडेंट पॉवर प्रोड्यूसर्स ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित 25वें रेगुलेटरी एंड पॉलिसी मेकर्स रिट्रीट में सीएसपीजीसीएल  एक श्रेणी में विजेता तथा 2 श्रेणियों में उप-विजेता रहा। विभिन्न श्रेणियों के लिए दिए गए लगभग 50 पुरस्कारों में सर्वाधिक पुरस्कार प्राप्त करने का गौरव भी छत्तीसगढ़ को मिला। मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय तथा प्रमुख सचिव ऊर्जा,  सुबोध कुमार सिंह ने इन उपलब्धियों के लिए बिजली उत्पादन कंपनी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दी। 

कर्नाटक के बेलगाम में यह आयोजन 8- 11 जनवरी के मध्य  किया गया था। इसमें 2023-24 के प्रदर्शन के आधार पर विभिन्न संवर्गों में ‘पॉवर अवार्ड्स 2025’ दिए गए। पारंपरिक स्रोतों से पॉवर जनरेशन में दो संवर्ग थे - 2012 के पूर्व स्थापित संयंत्र एवं 2012 के बाद स्थापित संयंत्र। छत्तीसगढ़ के  मुखर्जी ताप विद्युत संयंत्र कोरबा को 2012 के पूर्व स्थापित संयंत्रों की श्रेणी में देश मे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।  कोरबा पश्चिम स्थित 500 मेगावॉट संयंत्र को फर्स्ट रनर-अप, विद्युत गृह मड़वा को सेकंड रनर-अप के रूप में सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण के अध्यक्ष  घनश्याम प्रसाद ने किया ।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news