ताजा खबर

शिव मंदिर में तोडफ़ोड़, ग्रामीणों में आक्रोश, पुलिस पहुंची गांव
16-Jan-2025 3:47 PM
 शिव मंदिर में तोडफ़ोड़, ग्रामीणों में आक्रोश, पुलिस पहुंची गांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 

कुरुद , 16 जनवरी। कोसमर्रा के अटल चौक में स्थित शिव मंदिर में स्थापित भगवान शंकर और पार्वती की मूर्तियों को कुछ असामाजिक तत्वों ने बीती रात खंडित कर दिया।

सुबह इस घटना की जानकारी होने पर ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। भखारा पुलिस बीएनएस की धारा 298 के तहत मामला दर्ज कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर रही है। 

प्राप्त जानकारी अनुसार भखारा थाना अंतर्गत ग्राम कोसमर्रा में बुधवार रात गांव के मंदिर में स्थापित भगवान शंकर और पार्वती की मूर्तियों को कुछ असामाजिक तत्वों ने खंडित कर दिया। 
गुरुवार सुबह मंदिर पहुंचे ग्रामीणों ने जब खंडित मूर्तियां देखीं, तो पूरे गांव में इसकी खबर फैल गई। ग्रामीणों ने इसे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली घटना बताते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। 

कुमार सिंह ध्रुव की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। ग्रामीणों से पूछताछ करने पर पुलिस को कोई खास जानकारी नहीं मिली।

ग्रामीणों का कहना है कि मंदिर उनके लिए केवल पूजा स्थल नहीं, बल्कि उनकी आस्था और सामूहिक एकजुटता का केंद्र है। घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है।

ग्रामवासियों ने इलाके में नियमित पुलिस गश्त की मांग भी उठाई, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। टीआई श्री ठाकुर ने अज्ञात आरोपियों को जल्द सलाखों के पीछे पहुंचाने का भरोसा दिलाया है।


अन्य पोस्ट