बिलासपुर, 14 जनवरी। बीएनआई बिलासपुर ईकाई ने बताया कि छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा भव्य व शानदार बीएनआई व्यापार मेला, आज चौथे दिन भी हजारों दर्शकों के लिये आकर्षण केंद्र बना हुआ है। नवाचार, मनोरंजन व व्यापार के नये स्वरूप ने, इस आयोजन को बीएनआई ने अपनी बेहतर योजना व मेहनत से शहर के लिये एक माइलस्टोन स्थापित किया है।
बीएनआई ने बताया कि व्यापार मेले में लगाये गये 400+ स्टाल्स में, आटोमोबाइल, इलेक्ट्रानिक व इलेक्ट्रीकल, शिक्षा एकाडमी, रियल स्टेट, हस्तकला उत्पादो व अन्य केटेगरी के उत्पादों के साथ 10+ इंटरनेशल झूले, फुडजोन में 37+ स्टाल्स तथा स्टाल्स दर्शको को लुभाते रहे। आज बीएनआई व्यापार व उद्योग मेले इस बार मेले की पूर्ण जानकारी देनेवाला एप, एक अनूठा व लोकप्रिय माध्यम रहा, हाइटेक बनाने का अवधारणा के साथ, समाज कल्याण से जुड़े कार्यक्रमो ने भी इस मेले को दर्शको का दिल जीत लिया।
बीएनआई ने बताया कि आज के मुख्य अतिथि अटल श्रीवास्तव, कोटा विधायक विशिष्ट अतिथि-शैलेष पाण्डेय, बिलासपुर के पूर्व विधायक, आचार्य एडीएन बाजपेयी, वीसी अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर, उपस्थित थे। मुख्यअतिथि अटल श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में कहा की, कुंभ मेले की परम्परा है कि समाज के धार्मिक साधु-संत व शंकराचार्य पूरे देश से एकत्र होकर, सामाजिक कुरूतियों को दूर करने पर विचार विमर्श करते थे। यह एक संयोग है कि कुंभ मेला, आज से ही शुरू हो रहा है।
श्री श्रीवास्तव ने यह भी बताया कि इसी तरह व्यापरिक विधियो को नया आधुनिक स्वरूप देने, उन्नति के लिये व्यापार मेला बीएनआई ने प्रारंभ किया है उसके लिये वे सभी बधाई के पात्र है। विशिष्ट अतिथि शैलेष पाण्डेयबीएनआईढ्ढ का व्यापार उद्योग मेला, छोटे-बड़े सभी प्रकार के व्यापारियों को व्यवसाय में कमाने का एक प्लेटफार्म दे रहा है जो पूण्य का कार्य है। बीएनआई अपनी गिवर्स गेन के सिद्धांत को साकार कर रहा है और पूर्व मे उद्योग संघ द्वारा किये गये कार्यको आगे बढ़ा रहा है।