ताजा खबर

मणिपुर के कामजोंग जिले में भीड़ ने असम राइफल्स के अस्थायी शिविर को क्षतिग्रस्त किया
11-Jan-2025 10:14 PM
मणिपुर के कामजोंग जिले में भीड़ ने असम राइफल्स के अस्थायी शिविर को क्षतिग्रस्त किया

इंफाल, 11 जनवरी। मणिपुर के कामजोंग जिले में कथित उत्पीड़न और लकड़ी की ढुलाई पर प्रतिबंध के विरोध में भीड़ ने असम राइफल्स के एक अस्थायी शिविर पर धावा बोला और उसे बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

होंगबेई क्षेत्र में शिविर पर हमला करने वाले समूह के सदस्य नगा बहुल जिले के कसोम खुल्लेन ब्लॉक के थे।

अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को तनाव उस समय बढ़ गया, जब असम राइफल्स के जवानों ने कसोम खुल्लेन में घर के निर्माण के लिए कथित तौर पर लकड़ी की ढुलाई पर रोक लगा दी।

उन्होंने बताया कि असम राइफल्स के जवानों ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और हवा में गोलियां चलाईं।

अधिकारी के मुताबिक, बाद में भीड़ ने अर्धसैनिक बल के अस्थायी शिविर को क्षतिग्रस्त कर दिया और मांग की कि उसे इलाके से हटा दिया जाए।

उन्होंने कहा कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

असम राइफल्स उन केंद्रीय बलों में से एक है, जिन्हें मणिपुर के विभिन्न हिस्सों में तैनात किया गया है। मणिपुर कुकी और मेइती समुदाय के बीच जातीय हिंसा की चपेट में है। (भाषा)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news