‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 11 जनवरी। उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के आगामी 15 जनवरी को गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में आगमन को लेकर बिलासपुर में तैयारियां तेज हो गई हैं। प्रशासनिक और विश्वविद्यालय स्तर पर इस गरिमामय कार्यक्रम के लिए व्यापक तैयारियां की जा रही हैं।
कुलपति आलोक कुमार चक्रवाल की उपस्थिति में संभागायुक्त महादेव कावरे और आईजी संजीव शुक्ला ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उप राष्ट्रपति कार्यालय से प्राप्त दिशा-निर्देशों पर चर्चा की गई और उनका अक्षरश: पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर अवनीश शरण और एसपी रजनेश सिंह ने भी कार्यक्रम की गरिमा बनाए रखने के लिए विशेष बिंदुओं को रेखांकित किया।
अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल और हेलीपेड का निरीक्षण किया और तैयारियों की बारीकी से समीक्षा की। पंडित सुंदरलाल शर्मा ओपन विश्वविद्यालय और केंद्रीय विश्वविद्यालय परिसर में हेलीपेड बनाए गए हैं। कार्यक्रम स्थल को नो-फ्लाई जोन घोषित किया गया है।
सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सिम्स और अपोलो अस्पताल को अलर्ट मोड पर रखा गया है। इसके अलावा, 14 जनवरी को सभी तैयारियों को परखने के लिए फाइनल रिहर्सल आयोजित किया जाएगा।