ताजा खबर

जैन एलटीसी पर जा रहे, पिल्लै होंगी प्रभारी सीएस
10-Jan-2025 10:02 PM
जैन एलटीसी पर जा रहे, पिल्लै होंगी प्रभारी सीएस

श्याम धावड़े प्रभारी आबकारी आयुक्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 10 जनवरी। मुख्य सचिव अमिताभ जैन 14 से 21 जनवरी तक अवकाश पर रहेंगे। वे एलटीसी पर दक्षिण भारत के प्रवास पर रहेंगे‌ ।उनकीअनुपस्थिति में प्रशासनिक कार्यों को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए एसीएस (अतिरिक्त मुख्य सचिव) रेणु पिल्ले को कार्यवाहक मुख्य सचिव का प्रभार सौंपा गया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं।

रेणु पिल्ले कार्यवाहक मुख्य सचिव के तौर पर अपने मौजूदा विभागीय दायित्वों के साथ यह नई जिम्मेदारी निभाएंगी।

सोनमणी बोरा का लिंक अफसर बने राजेश टोप्पो –

सचिव राजेश सुकुमार टोप्पो को प्रमुख सचिव सोनमणी बोरा का लिंक अफसर नियुक्त किया गया है। उन्हें आदिम जाति विकास, अनुसूचित जाति विकास और पिछड़ा वर्ग व अल्पसंख्यक विकास विभागों का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

इसी तरह से आबकारी आयुक्त आर संगीता 31जनवरी तक ट्रेनिंग में जा रही है । उनकी अनुपस्थिति में एमडी श्याम धावड़े प्रभारी आबकारी आयुक्त होंगे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news