कारोबार

इरेडा ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में कमाया 425.37 करोड़ रुपये का मुनाफा
10-Jan-2025 4:51 PM
इरेडा ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में कमाया 425.37 करोड़ रुपये का मुनाफा

नई दिल्ली, 10 जनवरी । सरकारी कंपनी इंडियन रिन्युएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (इरेडा) ने दिसंबर तिमाही में 425.37 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। इसमें सालाना आधार पर 26.8 प्रतिशत की बढ़त हुई है। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 335.54 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। देश की सबसे बड़ी ग्रीन प्रोजेक्ट फाइनेंस कंपनी की आय चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 1,698.99 करोड़ रुपये रही है। इसमें सालाना आधार पर 35.57 प्रतिशत की बढ़त हुई है। वित्त वर्ष 2023-24 की तिमाही तिमाही में कंपनी की आय 1,253.20 करोड़ रुपये थी। इरेडा के द्वारा मंजूर किए गए लोन की वैल्यू में तीसरी तिमाही में 13,226.81 करोड़ रुपये रही। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह आंकड़ा 9,121.11 करोड़ रुपये था।

इरेडा ने अक्टूबर से दिसंबर की अवधि में 7,448.96 करोड़ रुपये का लोन वितरण किया गया है। इसमें सालाना आधार पर 25.27 प्रतिशत का इजाफा हुा है। पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 5,946.45 करोड़ रुपये का था। इरेडा की कुल लोन दिसंबर तिमाही में बुक बढ़कर 68,959.61 करोड़ रुपये हो गई है। इसमें सालाना आधार पर 36.34 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही में यह 50,579.67 करोड़ रुपये पर थी। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी की नेटवर्थ 20.99 प्रतिशत बढ़कर 9,842.07 करोड़ रुपये हो गई है। एक साल पहले समान अवधि में यह 8,134.56 करोड़ रुपये थी।

वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में कंपनी की प्रति शेयर आय 15.03 प्रतिशत बढ़कर 1.58 रुपये हो गई है, जो कि एक साल पहले समान अवधि में 1.38 रुपये थी। इरेडा के सीएमडी प्रदीप कुमार दास ने कहा, "वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में हमारा उत्कृष्ट प्रदर्शन भारत के रिन्यूएबल एनर्जी ट्रांजिशन को गति देने के लिए इरेडा की दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाता है। लोन मंजूरी, वितरण और हमारी लोन बुक के विस्तार में मजबूत वृद्धि स्थायी ऊर्जा परियोजनाओं के फाइनेंसिंग में हमारी महत्वपूर्ण भूमिका को उजागर करती है।"  (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news