रायपुर, 12 दिसंबर। माहेश्वरी महिला समिति गोपाल मंदिर प्रचार प्रसार प्रमुख नीलिमा लड्ढा ने बताया कि दिनांक 10 दिसंबर दिन मंगलवार को वृंदावन हॉल में आम सभा का आयोजन किया गया, जिसमें चर्चा हुई समाज के कार्यों और समाज को आगे बढ़ाने के लिए हमें कैसे और क्या कार्य करने चाहिए ,साथ ही सोनाली जी गुहा के द्वारा हमें साइबर क्राइम को रोकने एवं साइबर क्राइम से बचने की टिप्स मिली , इसके अतिरिक्त संविधान का विमोचन किया गया।
श्रीमती लड्ढा ने बताया कि सभागार में वरिष्ठ पदाधिकारी राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमती ज्योति जी राठी मध्यांचल सह प्रभारी श्रीमती प्रतिभा जी नत्थानी ,अध्यक्ष श्रीमती प्रगति जी कोठारी ,सचिव श्रीमती कल्पना जी राठी एवं कार्यकारिणी की सदस्याएं और समाज की अन्य महिलाओं ने भाग लिया और सभागार में मौजूद सभी महिलाओं ने साइबर क्राइम से संबंधित विषयों पर जानकारी प्राप्त की ।