अंतरराष्ट्रीय

अफ्रीकी देश गिनी में एक फ़ुटबॉल मैच के दौरान हुई भगदड़ में 56 लोगों की मौत
03-Dec-2024 10:22 AM
अफ्रीकी देश गिनी में एक फ़ुटबॉल मैच के दौरान हुई भगदड़ में 56 लोगों की मौत

अफ्रीकी देश गिनी के दूसरे सबसे बड़े शहर जेरेकोर में एक फुटबाल मैच के दौरान हुई भगदड़ में कम से कम 56 लोगों की मौत हो गई.

हालांकि कई लोगों का मानना हैं कि मरने वालों की संख्या लगभग 100 हो सकती है.

कुछ रिपोर्टों के मुताबिक, ये घटना रेफरी के एक फैसले के बाद हुई. जब रेफरी ने मेहमान टीम लाबे के दो खिलाड़ियों को रेड कार्ड दिखाकर मैदान से बाहर भेज दिया और उन्हें पेनल्टी किक दी.

गिनी के प्रधानमंत्री ओउरी बाह ने इस घटना को "दुखद" कहा है.

उन्होंने इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान करने की घोषणा की है और मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है.

स्थानीय मीडिया ने बताया कि मेहमान टीम लाबे के समर्थकों ने रेफरी से नाराज होकर मैदान की तरफ पत्थर फेंके, जिसके बाद पुलिस ने आंसू गैस का इस्तेमाल किया.

जेरेकोर के एक स्थानीय पत्रकार पॉल साकोवोगी ने बीबीसी को बताया कि "स्टेडियम में काफी भीड़ थी. वहां से बाहर आने का सिर्फ एक ही रास्ता था. कुछ लोग बाहर निकलने के लिए दीवार पर चढ़ गए. जो लोग दीवार पर चढ़ नहीं पाए, वे जमीन पर गिर गए." (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news