इसराइल ने कहा कि उन्होंने सोमवार शाम को लेबनान में हिज़्बुल्लाह के ठिकानों पर हमला किया है. हिज़्बुल्लाह ने भी जवाबी कार्रवाई एक इसराइली पोस्ट पर गोले दागे हैं.
दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पिछले हफ्ते हुए युद्धविराम के उल्लंघन का आरोप लगाया है.
लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इसराइली हमले में दक्षिणी लेबनान के दो गांवों में कम से कम नौ लोगों की मौत हुई है.
इसराइली डिफेंस फ़ोर्स (आईडीएफ) ने कहा कि उन्होंने पूरे लेबनान में हिज़्बुल्लाह के ठिकानों पर हमला किया है.
हिज़्बुल्लाह ने कहा कि उसने जवाबी कार्रवाई में 'इसराइली कब्ज़े वाले क्षेत्र' में सेना की चौकी पर गोले दागे हैं.
इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने हिज़्बुल्लाह के हमले को "युद्धविराम का गंभीर उल्लंघन" करार देते हुए कहा कि इसराइल इस पर मजबूती से जवाब देगा.
युद्धविराम समझौते की घोषणा के समय नेतन्याहू ने कहा था कि अगर हिज़्बुल्लाह ने समझौते की शर्तों का उल्लंघन किया तो वो भी कार्रवाई करने से नहीं हिचकेंगे.