‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 28 नवंबर। केन्द्रीय आवास एवं शहरी मामलों के राज्य मंत्री तोखन साहू ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर बिलासपुर हवाई अड्डे के विस्तार और आधुनिकीकरण के लिए सेना की भूमि के शीघ्र हस्तांतरण की मांग की। उन्होंने कहा कि इस परियोजना से क्षेत्रीय कनेक्टिविटी बढ़ेगी और रोजगार, व्यवसाय और पर्यटन को प्रोत्साहन मिलेगा।
साहू ने रक्षा मंत्री को जानकारी दी कि छत्तीसगढ़ सरकार भूमि के बदले आवश्यक राशि देने के लिए तैयार है। यह वही भूमि है जिसे पहले सेना को आवंटित किया गया था, लेकिन अभी तक उपयोग में नहीं लाई गई।
साहू ने जोर दिया कि बिलासपुर हवाई अड्डे का विस्तार छत्तीसगढ़ के विकास को गति देगा। बेहतर हवाई संपर्क से न केवल आर्थिक संभावनाएं बेहतर होंगी, बल्कि क्षेत्रीय विकास को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह परियोजना छत्तीसगढ़ को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। साहू ने रक्षा मंत्री से अनुरोध किया कि संबंधित अधिकारियों को आवश्यक औपचारिकताएं और प्रक्रियाएं जल्द पूरी करने के निर्देश दिए जाएं, ताकि इस महत्वाकांक्षी परियोजना में कोई देरी न हो। उन्होंने कहा कि इस पहल से राज्य की कनेक्टिविटी और विकास में नया आयाम जुड़ेगा।