ताजा खबर

बैंक से लोन लेकर चिटफंड में निवेश किया, कंपनी ने धंधा समेटा
28-Nov-2024 12:34 PM
बैंक से लोन लेकर चिटफंड में  निवेश किया, कंपनी ने धंधा समेटा

 बैंक वाले परेशान कर रहे, महिलाओं ने सीएम हाउस घेरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 28 नवंबर ।  चिट फंड कंपनियों की ठगी एक बार फिर से शुरू हो गई है।इससे धोखा खाई कोरबा, चांपा-जांजगीर से आई सैकड़ों महिलाएं गुरुवार सुबह सीएम हाउस के सामने धरने पर बैठ गई हैं।

इन महिलाओं के मुताबिक फ्लोरा मैक्स चिटफंड ने दोगुने से अधिक लाभ का लालच देकर कोरबा चांपा जांजगीर की महिलाओं ले निवेश करवाया था । इसके झांसे में आकर महिलाओं ने निजी बैंकों से लोन लेकर चिट फंड कंपनी में निवेश किया था। इन महिलाओं ने 30-40 हजार रूपए लोन लिया हुआ था। फ्लोरा मैक्स कंपनी से न दोगुना लाभ मिला न मूलधन। महिलाओं ने कोरबा पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

इस पर पुलिस ने कंपनी के डायरेक्टर को गिरफ्तार किया है। और अब लोन देने वाले निजी बैंकों के वसूली एजेंट और कर्मचारी घरों में आकर कर्जदार महिलाओं को परेशान कर रहे है। इनसे त्रस्त सैकड़ो महिलाएं गुरूवार को राजधानी पहुंची और सीएम हाउस के सामने जा बैठीं। ये महिलाएं बैंक से लिया लोन माफ करवाने सीएम विष्णु देव साय से मुलाकात करना चाह रही हैं।इन महिलाओं के साथ छोटे छोटे बच्चे भी शामिल हैं। सिविल लाइंस पुलिस महिलाओं को समझाइश देकर हटाने का प्रयास कर रही है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news