अंतरराष्ट्रीय

इसराइल और हिज़्बुल्लाह के बीच हुए युद्ध विराम समझौते का भारत ने भी स्वागत किया है.
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने 'एक्स' पर एक पोस्ट लिखकर युद्ध विराम का स्वागत किया है.
रणधीर जायसवाल ने एक्स पर लिखा, “हम इसराइल और लेबनान के बीच घोषित युद्ध विराम का स्वागत करते हैं. हमने हमेशा तनाव कम करने, संयम बरतने और बातचीत और कूटनीति के रास्ते पर लौटने का आह्वान किया है. हमें उम्मीद है कि इन घटनाक्रमों से व्यापक क्षेत्र में शांति और स्थिरता आएगी.”
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने मंगलवार को ह्वाइट हाउस में पत्रकारों को जानकारी दी थी कि फ़्रांस और अमेरिका की मध्यस्थता में हिज़्बुल्लाह और इसराइल ने युद्ध विराम पर रज़ामंदी दे दी है.
इस समझौते के मुताबिक इसराइली सेना चरणबद्ध तरीके से अगले 60 दिनों में दक्षिणी लेबनान को खाली करेगी.
हालांकि हिज़्बुल्लाह की ओर से युद्ध विराम उल्लंघन पर इसराइल को आत्मरक्षा के तौर पर कार्रवाई करने की आज़ादी रहेगी. (bbc.com/hindi)