कारोबार

आईईईई कंप्यूटर सोसाइटी के सहयोग से कलिंगा विवि में ईएसजी और स्थिरता संगोष्ठी
27-Nov-2024 3:45 PM
आईईईई कंप्यूटर सोसाइटी के सहयोग से कलिंगा विवि में ईएसजी और स्थिरता संगोष्ठी

रायपुर, 26 नवंबर। कलिंगा विश्वविद्यालय ने बताया कि आईईईई कंप्यूटर सोसाइटी के सहयोग से छत्तीसगढ़ के नया रायपुर में अपने ऑडिटोरियम में ईएसजी और स्थिरता संगोष्ठी का आयोजन किया। संगोष्ठी ने पर्यावरण, सामाजिक और शासन  प्रथाओं और सतत विकास लक्ष्यों से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा और विचार-विमर्श करने के लिए विचार नेताओं, विद्वानों, नवप्रवर्तकों और उद्योग विशेषज्ञों के लिए एक महत्वपूर्ण मंच के रूप में कार्य किया।

विश्वविद्यालय ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत एक प्रभावशाली उद्घाटन समारोह के साथ हुई, जिसमें ढ्ढश्वश्वश्व रूक्क सेक्शन के अध्यक्ष प्रोफेसर जी.एस.तोमर, नई पहल समिति ढ्ढश्वश्वश्व ष्टस् रूत्र्र बोर्ड के अध्यक्ष श्री शिवम, कुलपति डॉ. आर. श्रीधर, कुलसचिव, डॉ. संदीप गांधी, ष्टष्टक्रष्ट के निदेशक श्री पंकज तिवारी सचिव और अध्यक्ष अनुभाग डॉ. विजयलक्ष्मी और अन्य उल्लेखनीय विशेषज्ञ श्री अभिनव गंभीर, श्री रक्षित अग्रवाल, श्री सुभादीप डे, श्री किशोर एम ए कंप्यूटर सोसाइटी से 2 दिवसीय कार्यक्रम में शामिल हुए। डॉ. अनु जी पिल्लई, समन्वयक ने कार्यक्रम के लिए मास्टर ऑफ सेरेमनी के रूप में कार्य किया।

विश्वविद्यालय ने बताया कि उद्योग और शिक्षा जगत से प्रतिष्ठित वक्ताओं ने अभिनव ईएसजी प्रथाओं और स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए प्रौद्योगिकी के एकीकरण पर अपनी अंतर्दृष्टि साझा की। टिकाऊ प्रौद्योगिकी, नवीकरणीय ऊर्जा एकीकरण और शासन रणनीतियों जैसे विषयों पर विचारोत्तेजक चर्चाओं ने लचीले सिस्टम बनाने के लिए कार्रवाई योग्य विचार सामने लाए।संगोष्ठी में एसडीजी लोगो का शुभारंभ और एसडीजी वॉल का उद्घाटन भी हुआ।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news