ताजा खबर
कुख्यात अपराधी रवि साहू को पुलिस ने जेल भेजा
26-Nov-2024 8:38 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 25 नवम्बर। कोतवाली क्षेत्र के कुख्यात अपराधी रवि साहू को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तारी से पहले उसे मोहल्ले में पैदल घुमाया गया और फिर थाने लाकर कार्रवाई की गई। रवि साहू पर रायपुर के अलग-अलग थानों में करीब 50 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। रवि साहू पर एनडीपीएस समेत ह्त्या का प्रयास जैसे गंभीर मुकदमे है। पिछले वर्ष माना में हुए हत्या कांड में भी लिप्त रहा है। उसके दशहत को कम करने पुलिस ने रवि साहू की पैदल जुलूस निकाला था।
बता दें कि राजधानी रायपुर समेत छत्तीसगढ़ में आपराधिक गतिविधियों में बढ़ोत्तरी हुई है। चाकूबाजी, हत्या और मारपीट जैसे अपराधों के रोकथाम और क्षेत्र के अपराधियों की धरपकड़ के लिए शासन स्तर पर पुलिस को निर्देशित किया गया है। इसी कड़ी में अपराधी रवि साहू पर यह कार्रवाई की गई है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे