ताजा खबर

ललित सिंघानिया का निधन
02-Jul-2025 10:14 PM
ललित सिंघानिया का निधन

रायपुर, 2 जुलाई। कसडोल के पूर्व विधायक राजकमल सिंघानिया के छोटे भाई ललित सिंघानिया (70 ) का बुधवार को निधन हो गया।

 सिंघानिया इंटरप्राइजेज के डायरेक्टर ललित सिंघानिया पिछले कुछ सालों से बीमार चल रहे थे। वो रोहित, हेमंत, और मोहित सिंघानिया के पिता थे। उनकी अंतिम यात्रा गुरुवार को सिविल लाइन स्थित निवास से दोपहर 12 बजे मारवाड़ी मुक्तिधाम के लिए निकलेगी।


अन्य पोस्ट