ताजा खबर

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस के 31,580 करोड़ रुपये के लोन खाते को धोखाधड़ी घोषित किया है. बैंक ने कंपनी के पूर्व निदेशक अनिल अंबानी का नाम भी भारतीय रिज़र्व बैंक यानी आरबीआई को रिपोर्ट करने का फैसला लिया है.
धोखाधड़ी पहचान समिति ने लोन इस्तेमाल में गड़बड़ी पाई. रिलायंस कम्युनिकेशंस ने शेयर बाजार को इस कार्रवाई की जानकारी दी है.
रिलायंस कम्युनिकेशंस ने खुद इस बात की पुष्टि की है. शेयर बाजार को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि उसे भारतीय स्टेट बैंक से 30 जून 2025 को एक पत्र प्राप्त हुआ है. पत्र के अनुसार, बैंक की ‘धोखाधड़ी पहचान समिति’ ने लोन के इस्तेमाल में गंभीर अनियमितताएं पाई हैं.
रिलायंस कम्युनिकेशंस और उसकी सहयोगी कंपनियों ने बैंकों से कुल 31,580 करोड़ रुपये का लोन लिया था. इस लोन के इस्तेमाल को लेकर एसबीआई ने गहन जांच की और पाया कि कई स्तरों पर नियमों का उल्लंघन हुआ है. इसके बाद समिति ने लोन खाते को ‘फ्रॉड’ घोषित करने की सिफारिश की. (bbc.com/hindi)