कारोबार
रायपुर, 24 नवंबर। भारतीय प्रबंध संस्थान (भा.प्र.सं.) रायपुर ने 23 नवंबर 2024 को युक्ति बिजनेस कॉन्क्लेव के दूसरे संस्करण का शुभारंभ किया। इस वर्ष की थीम ‘विकास छत्र’ उद्देश्य के साथ निर्माण है, जो राष्ट्रीय विकास को समर्थन देने और पर्यावरण व समाज के हित में व्यापारिक रणनीतियों के समायोजन पर केंद्रित है।
आईआईएम ने बताया कि कॉन्क्लेव में मुख्य अतिथि कनिका गर्ग (उद्यमी, पूर्व सीडीओ, जियो, ब्लैकरॉक, पूर्व सीपीओ टाटा ग्रुप एंटिटी) की उपस्थिति रही, जो व्यापार, ग्राहकों और समुदायों को सशक्त बनाने के लिए जानी जाती हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ भा.प्र.सं. रायपुर के *स्नातक मामलों की समिति* (एसएसी) के अध्यक्ष और एसोसिएट प्रोफेसर प्रो. रामकुमार एम. के स्वागत भाषण से हुआ। उन्होंने ‘युक्ति’ का अर्थ बताते हुए दृढ़ता और नवाचार पर आधारित निर्माण के महत्व को रेखांकित किया।
आईआईएम ने बताया कि इसके बाद, भा.प्र.सं. रायपुर के रणनीति एवं उद्यमिता विभाग के प्रोफेसर प्रो. सरोज कुमार पाणी ने अपने विचार साझा किए। उन्होंने संस्थान की थीम ‘बिजनेस ओनर्स के निर्माण’ से युक्ति की थीम की संगति पर प्रकाश डाला। उन्होंने छात्रों को संज्ञानात्मक, आध्यात्मिक, पारिवारिक और करियर विकास के अवसरों का उपयोग करने और एक ऐसा विरासत छोडऩे के लिए प्रेरित किया जो समाज के विकास में सहायक हो।
आईआईएम ने बताया कि मुख्य अतिथि कनिका गर्ग ने अपने भाषण में अलग तरीके से सोचने और नवाचार के साथ पारंपरिक सीमाओं को चुनौती देने की आवश्यकता पर जोर दिया। सफलता सिर्फ व्यक्तिगत उपलब्धियों तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज में योगदान देना भी उतना ही महत्वपूर्ण है।