अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका के टेक्सस राज्य ने दिया डोनाल्ड ट्रंप को ये ऑफ़र
21-Nov-2024 8:23 AM
अमेरिका के टेक्सस राज्य ने दिया डोनाल्ड ट्रंप को ये ऑफ़र

अमेरिका में टेक्सस के अधिकारियों ने कहा है कि वो नव नियुक्त राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अवैध प्रवासियों को रखने के लिए ज़मीन मुहैया कराने का ऑफ़र दे रहे हैं.

अधिकारियों के मुताबिक़ वो अमेरिका-मेक्सिको बॉर्डर पर अवैध प्रवासियों का कैंप बनाने के लिए क़रीब 1400 एकड़ ज़मीन का ऑफ़र कर रहे हैं.

टेक्सस के भूमि विभाग से जुड़े अधिकारी की चिट्ठी के मुताबिक़, “इस ज़मीन पर अमेरिका के इतिहास के हिंसक अपराधियों को देश से बाहर निकालने, उनपर मुक़दमा चलाने या डिटेन करने के लिए कैंप बनाया जा सकता है.”

डोनाल्ड ट्रंप आने वाले 20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर दूसरी बार पदभार संभालेंगे.

ट्रंप ने पहले से ही अवैध प्रवासियों को लेकर कठोर नीति अपनाने की बात कही है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट