अंतरराष्ट्रीय
मरियम नवाज़ ने खुद को कैंसर होने की अफ़वाहों पर क्या कहा?
15-Nov-2024 10:31 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री मरियम नवाज़ ने अपनी सेहत पर चल रही अफ़वाहों पर प्रतिक्रिया दी है.
लंदन में अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से बात करते हुए मरियम नवाज़ ने कहा, “मेरी सेहत को लेकर ग़लत प्रचार किया जा रहा है. अफ़वाह फ़ैलाई जा रही है कि मुझे कैंसर है.”
उन्होंने कहा, “सोशल मीडिया पर मेरी बीमारी के बारे में अफ़वाह फ़ैल रही है. ब्लॉग बनाए जा रहे हैं और ऐसा झूठ फैलाया जा रहा है कि मैंने अपना इलाज पाकिस्तान में क्यों नहीं कराया.”
मरियम ने कहा, “मैं ऐसे लोगों को बता दूं कि मेरा इलाज पाकिस्तान में ही होता है. लेकिन पैराथॉइराइड एक ऐसी बीमारी है जिसका इलाज केवल दुनिया के दो ही देशों-स्विटज़रलैंड और अमेरिका में होता है. इसका इलाज इंग्लैंड में भी संभव नहीं है.” (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे