ताजा खबर
दिल्ली के प्राइमरी स्कूलों में होगी ऑनलाइन क्लास, मुख्यमंत्री आतिशी ने की घोषणा
15-Nov-2024 9:06 AM
दिल्ली में प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए यहां के प्राइमरी स्कूलों के लिए ऑनलाइन क्लास की घोषणा की गई है. मुख्यमंत्री आतिशी ने सोशल मीडिया एक्स पर बताया है कि अगली घोषणा तक यह व्यवस्था लागू रहेगी.
दिल्ली में गुरुवार को भी कई हिस्सों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) ‘गंभीर’ श्रेणी में रहा.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार सुबह आठ बजे लगभग सभी जगहों पर एक्यूआई 400 से ऊपर ही रहा.
कई जगहों पर एक्यूआई 450 से भी ऊपर दर्ज किया गया.
सुबह आठ बजे आनंद विहार का एक्यूआई 472 था
पटपड़गंज का एक्यूआई भी 472 ही रहा
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार एक्यूआई 401-500 के बीच हो तो यह ‘गंभीर’ (सिवियर) श्रेणी में होता है और इस दौरान प्रदूषण स्तर स्वस्थ लोगों पर भी असर डालता है. (bbc.com/hindi)