ताजा खबर
बघेल के करीबी तांत्रिक केके श्रीवास्तव के खिलाफ ईडी में मामला दर्ज
15-Nov-2024 8:40 AM
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 15 नवंबर। पूर्व सीएम भूपेश बघेल के करीबी तांत्रिक केके श्रीवास्तव के खिलाफ ईडी ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। श्रीवास्तव के खिलाफ 15 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला तेलीबांधा थाने में दर्ज है, और वह इस मामले में फरार है।
हाईकोर्ट ने केके श्रीवास्तव की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर चुकी है। पुलिस ने केके श्रीवास्तव की गिरफ्तारी के बिलासपुर और कई जगहों पर छापेमारी भी की है।
श्रीवास्तव कि महादेव सट्टे के संचालकों के नेटवर्क में भी अहम भूमिका के सबूत मिले हैं। यह भूमिका सट्टे के फोरेंसिक आडिट में मिली है।