अंतरराष्ट्रीय
डोनाल्ड ट्रंप की आगवानी करेंगे जो बाइडन, व्हाइट हाउस के प्रेस सेक्रेटरी ने क्या बताया
10-Nov-2024 8:42 AM
अमेरिकी व्हाइट हाउस ने शनिवार को जारी अपने एक बयान में बताया है कि, राष्ट्रपति जो बाइडन आने वाले बुधवार को ओवल ऑफ़िस में चुने गए नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आगवानी करेंगे.
व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जीन पियरे ने भी इस मुलाकात को लेकर एक संक्षिप्त बयान जारी किया है.
उन्होंने कहा, "राष्ट्रपति बाइडन के न्योते पर, डोनाल्ड ट्रंप उनसे बुधवार को सुबह 11 बजे ओवल ऑफ़िस में मिलेंगे. आगे की जानकारी बाद में दी जाएगी."
ग़ौरतलब है कि अमेरिकी चुनाव में जीत के बाद अभी भी डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे.
अमेरिका में सत्ता हस्तांतरण की प्रक्रिया के तहत नए राष्ट्रपति को कार्यभार संभालने में क़रीब दो महीनों तक का वक़्त लग जाता है. (bbc.com/hindi)