ताजा खबर

जीपीएम जिले में पुलिस गाड़ी पलटने से एसआई की मौत, एक सिपाही घायल
09-Nov-2024 12:57 PM
जीपीएम जिले में पुलिस गाड़ी पलटने से एसआई की मौत, एक सिपाही घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, 9 नवंबर।
जिले में हुई एक सडक़ दुर्घटना में पुलिस सब-इंस्पेक्टर विलायत हुसैन की जान चली गई और एक आरक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना शनिवार सुबह लगभग 6:30 बजे गौरेला थाना क्षेत्र के मेदुका के पास हुई। हादसे के समय पुलिस टीम उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक अपराध विवेचना कर लौट रही थी।

बताया जा रहा है कि गाड़ी खाली सडक़ पर तेज गति से चल रही थी, तभी अचानक सामने कुत्ता आ गया। कुत्ते को बचाने के प्रयास में वाहन का संतुलन बिगड़ गया, जिससे गाड़ी कई मीटर तक घसीटती हुई पलट गई।

हादसे में सब-इंस्पेक्टर विलायत हुसैन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायल आरक्षक शैलेंद्र तंवर को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में बिलासपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अन्य पुलिसकर्मी भी गाड़ी में सवार थे, लेकिन उन्हें मामूली चोटें आई हैं। गौरेला थाना की पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच में जुटी है।

 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news