रायपुर, 8 नवंबर। गृह विभाग मे 11 एएसपी के तबादले किए हैं। इनमें से तीन के पूर्व में हुए आदेश संशोधित किए गए हैं। और दो को नक्सल जिलों में भेजा गया है।एएसपी को बस्तर से निकालकर राजधानी के नजदीकी जिलों में पदस्थ किया गया है। दुर्ग की एएसपी को वहीं ट्रैफिक एएसपी बनाकर भेजा गया है। देखें आदेश---