ताजा खबर

गांव के बच्चों तक मनोरंजन और विज्ञान पहुंचाने वाले इंजीनियर को शीर्ष ग्रामीण पुरस्कार
08-Nov-2024 8:09 PM
गांव के बच्चों तक मनोरंजन और विज्ञान पहुंचाने वाले इंजीनियर को शीर्ष ग्रामीण पुरस्कार

नयी दिल्ली, 8 नवंबर। ओड़िशा में ग्रामीण स्कूल के बच्चों को ‘रोबोटिक्स’ एवं ‘थ्री डी प्रिंटिंग’ जैसी वैज्ञानिक गतिविधियों का व्यावहारिक अनुभव देने के उद्देश्य से ‘टिंकर ऑन व्हील्स’ मिनी तैयार करने वाले अभियंता अनिल प्रधान को ग्रामीण विकास में उत्कृष्ट योगदान देने के लिये तीसरे रोहिणी नैय्यर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

‘टिंकर ऑन व्हील्स’ एक ‘लर्निंग लैब’ है, जो एक मिनी बस में बनाया गया है। यह मिनी बस ग्रामीण क्षेत्रों में एक स्कूल से दूसरे स्कूल में जाती है और छात्रों को ज्ञान एवं मनोरंजन के साथ-साथ ‘रोबोटिक्स’ तथा ‘थ्रीडी प्रिंटिंग’ जैसी वैज्ञानिक गतिविधियों का व्यावहारिक अनुभव कराती है।

अनिल प्रधान ने शुक्रवार को ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में कहा, ‘‘मैंने भी एक समय आईआईटी (भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान में पढ़ने) का सपना देखा था और जब मैं इसमें सफल नहीं हो पाया तो बहुत टूट गया था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने ओडिशा के एक सरकारी कॉलेज से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और जब मैंने एक इंजीनियर के रूप में काम करना शुरू किया, तो मुझे एहसास हुआ कि स्कूल में जो पढ़ाया जा रहा है और वास्तव में, उद्योग में जो हो रहा है, उसमें बहुत अंतर है।’’

प्रधान ने कहा कि हालांकि बड़े शहरों में छात्रों के पास व्यावहारिक रूप से सीखने के अधिक अवसर हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में छात्रों के लिए यह अवसर बहुत सीमित है, और इसीलिए मैंने इसे शुरू करने के बारे में सोचा।

अनिल ने 2017 में 200 छात्रों के साथ ‘टिंकर ऑन व्हील्स’ की शुरूआत की थी और इसके माध्यम से वह अब तक करीब ढाई लाख छात्रों की मदद कर चुके हैं। (भाषा)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news