ताजा खबर
इंडियन रोड कांग्रेस के 83वें वार्षिक अधिवेशन शुरू
08-Nov-2024 7:14 PM
रायपुर, 8 नवंबर। केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इंडियन रोड कांग्रेस के 83वें वार्षिक अधिवेशन का शुभारंभ किया।मुख्यमंत्री विष्णु देव साय कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं।उप मुख्यमंत्री अरूण साव कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हैं। सड़क निर्माण और सड़क सुरक्षा से जुड़े देशभर के विशेषज्ञ, वैज्ञानिक, अभियंता और अधिकारी अधिवेशन में शामिल हो रहे हैं।राज्य बनने के बाद छत्तीसगढ़ में पहली बार हो आईआरसी का अधिवेशन रहा। देशभर से 2000 से अधिक विशेषज्ञ, वैज्ञानिक, अभियंता और अधिकारी शामिल हो रहे हैं ।
सड़क निर्माण और सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न विषयों पर चार दिनों तक मंथन करेंगे । अधिवेशन के दौरान सड़क निर्माण तकनीक और सामग्री से संबंधित गाइडलाइन्स और एक मैन्युअल्स भी जारी किए जाएंगे।