ताजा खबर
स्कूल बसों को भी 15 वर्ष तक चलाने की अनुमति हो
08-Nov-2024 7:07 PM
परिवहन सचिव से मुलाकात
रायपुर, 8 नवंबर। छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन ने स्कूल बसों में लगने वाले उपकरणों के संबंध में परिवहन सचिव और आयुक्त से मुलाकात कर अपनी बातें रखी। एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव गुप्ता महासचिव मोती जैन ने एक बयान में कहा कि स्कूल बसों की उपयोगिता को भी आम परिवहन की बसों की तरह 15 साल की अवधि तक संचालित करने के लिए निवेदन किया। उन्हें अवगत कराया गया कि ऐसे 25 जिलों में आवेदन दिए गए हैं।
समय पर मांग पूरी न करने पर चरणबद्ध आंदोलन की भी सूचना दे दी है ।