ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 8 नवंबर। शुक्रवार को जिले के उसूर ब्लॉक के पामेड़ क्षेत्र के रेखापल्ली के जंगलों में पुलिस व नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में अब तक पीएलजीए के दो नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। वहीं मौके से स्वचलित हथियार के भी बरामद होने की खबर मिली है। फिलहाल पुलिस ने मुठभेड़ की खबर दी है। लेकिन नक्सलियों के मारे जाने व हथियार के बरामद होने की पुष्टि नहीं की है।
पुलिस ने बताया कि नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों की संयुक्त पार्टी अभियान निकली थी। शुक्रवार की सुबह 11 बजे से पुलिस व नक्सलियों के बीच रुक-रुक कर मुठभेड़ हो रही है। हालांकि पुलिस ने शाम 4 बजे तक कुछ ज्यादा जानकारी नहीं दी है। लेकिन बताया है कि सभी जवान सुरक्षित है। अब भी रुक-रुक कर वहां फायरिंग हो रही है। सर्च अभियान जारी है।
पुलिस ने बताया कि अभियान पूरा होने के बाद विस्तृत जानकारी दी जाएगी।
इधर सूत्रों के हवाले से खबर है कि पामेड़ के रेखापल्ली के जंगलों में कोबरा व डीआरजी की टीम के साथ नक्सलियों की पीएलजीए कंपनी के साथ जबरदस्त मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों के द्वारा दो नक्सलियों को मार गिराने की खबर है। वहीं मौके से एलएमजी बरामद होने की खबर मिली है। जिसकी पुष्टि पुलिस ने नहीं की है। मुठभेड़ अब भी रुक-रुक कर जारी है।