अंतरराष्ट्रीय

अफ़ग़ानिस्तान की तालिबान सरकार ने ट्रंप की जीत पर क्या कहा?
07-Nov-2024 10:05 AM
अफ़ग़ानिस्तान की तालिबान सरकार ने ट्रंप की जीत पर क्या कहा?

अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की चुनावी जीत पर अफ़ग़ानिस्तान की तालिबान सरकार ने भी प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है.

अफ़ग़ानिस्तान की तालिबान सरकार के विदेश मंत्रालय ने संतुलित विदेश नीति की उम्मीद रखते हुए आशा व्यक्त की है कि आने वाली अमेरिकी सरकार दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों में ठोस प्रगति सुनिश्चित करेगी.

तालिबान सरकार के विदेश मंत्रालय ने उम्मीद जताई है, "नई अमेरिकी सरकार अफ़ग़ानिस्तान को लेकर व्यवहारिक नज़रिया अपनाएगी, जिससे दोनों देशों के बीच संबंधों का एक नया दौर शुरू हो सकेगा."

तालिबान के विदेश मंत्रालय ने यह उम्मीद भी जताई है कि ट्रंप दुनिया भर में चल रहे संघर्ष ख़ास तौर पर ग़ज़ा और लेबनान में चल रहे तनाव को ख़त्म करने में अहम भूमिका निभाएंगे.

ग़ौरतलब है कि साल 2016 में जब ट्रंप पहली बार राष्ट्रपति बने थे, उसी कार्यकाल में उन्होंने एलान कर दिया था कि वे अमेरिकी सेना को अफ़ग़ानिस्तान से वापस बुलाएंगे. (bbc.com/hindi)

 


अन्य पोस्ट