अंतरराष्ट्रीय
किन राज्यों में कमला हैरिस से आगे निकले डोनाल्ड ट्रंप?
06-Nov-2024 11:38 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
अमेरिका के अधिकतर राज्यों में वोटिंग पूरी होने के बाद अब मतगणना जारी है. जानिए किन राज्यों में ट्रंप कमला हैरिस से आगे चल रहे हैं:
- जॉर्जिया- 91 फीसदी वोटों की गिनती पूरी. ट्रंप 50.9 फीसदी वोट से आगे.
- नॉर्थ कैरोलाइना- 89 फीसदी वोटों की गिनती पूरी. ट्रंप 50.7 फीसदी वोट से जीते.
- पेन्सिलवेनिया- यहां 82 फीसदी वोटों की गिनती हो गई है. ट्रंप को 51.3 फीसदी वोट मिले हैं.
- विस्कॉन्सिन- 70 फीसदी वोटों की गिनती पूरी हुई है. ट्रंप को 50.7 फीसदी वोट मिले हैं.
- एरिज़ोना- यहां 52 फीसदी वोट गिने गए हैं. इनमे ट्रंप 49.8 फीसदी वोट से आगे हैं.
- मिशिगन- अभी तक 40 फीसदी वोट गिने गए हैं. ट्रंप 51.3 फीसदी वोट के साथ आगे हैं.
- नेवाडा- केवल 2 फीसदी वोट ही अभी तक गिने गए हैं. इनमें से ट्रंप को 73.0 फीसदी वोट मिले हैं.
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे