ताजा खबर

उत्तर प्रदेश: दो वर्षीय बच्चे की सीवर टैंक में गिरने से मौत
04-Nov-2024 10:03 PM
उत्तर प्रदेश: दो वर्षीय बच्चे की सीवर टैंक में गिरने से मौत

हापुड़, 4 नवंबर। उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में सोमवार सुबह दो वर्षीय एक बच्चे की खेलते वक्त सीवर टैंक में गिरने से मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

मृत बच्चे के पिता राजा ने बताया कि सोमवार सुबह पड़ोस के घर में सीवर टैंक की सफाई का कार्य हो रहा था और इस दौरान उनका पुत्र अनमोल खेलते-खेलते अचानक टैंक में जा गिरा और पानी में डूबने के कारण उसकी मौत हो गईं।

उन्होंने बताया कि काफी देर बाद जब बच्चे का शव टैंक के पानी में तैरता हुआ नजर आया तो लोगों की नजर उसपर पड़ी।

राजा ने बताया कि आस-पास के लोगों की मदद से शव को टैंक से बाहर निकाला गया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) जितेंद्र शर्मा ने बताया कि बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया और मामले की जांच की जा रही है।

उन्होंने बताया कि परिजनों की तरफ से तहरीर प्राप्त होने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

राजा अपनी पत्नी स्वाति, दो वर्षीय बेटे अनमोल और दो माह की बच्ची के साथ मोहल्ला नेहरू नगर में रहता है।(भाषा)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news