ताजा खबर
उप राष्ट्रपति धनखड़ को साव ने राज्योत्सव समापन के लिए दिया आमंत्रण
30-Oct-2024 7:55 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 30 अक्टूबर। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने आज नई दिल्ली प्रवास के दौरान उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भेंट की। उन्होंने राज्य शासन की ओर से धनखड़ को राज्योत्सव के समापन एवं राज्य अलंकरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने आमंत्रित किया। नया रायपुर, अटल नगर में आयोजित तीन दिवसीय राज्योत्सव का समापन एवं राज्य अलंकरण समारोह 6 नवम्बर को होगा।
उल्लेखनीय है कि राज्य शासन 4 से 6 नवम्बर तक नया रायपुर, अटल नगर में तीन दिवसीय राज्योत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान केन्द्र राज्य सरकार की योजनाओं पर आधारित विकास प्रदर्शनी और सांस्कृतिक आयोजन भी होंगे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे