कारोबार
रायपुर, 8 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने बताया कि बी सी सी आई द्वारा वुमेंस अंडर 19 टी 20 क्रिकेट टुर्नामेंट 2024 का आयाजे न दिनांक 01 अक्टुबर 2024 से किया जा रहा है। जिसमं छत्तीसगढ़ की टीम का चौथा मैच दिनांक े 06 अक्टुबर 2024 को चेन्नई में कर्नाटक अंडर 19 टीम के विरुद्ध खेला गया।
संघ ने बताया कि कर्नाटक अंडर 19 ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। छत्तीसगढ़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर केवल 86 रन बनाये। छत्तीसगढ़ की ओर से आंकाक्षा रानी ने 26 तथा चादं चेलक ने नाबाद 21 रन बनाये। कर्नाटक अंडर 19 टीम की ओर से मिथिला, रिमझिम, तेजस्वीनी तथा श्रीनिथि ने 1-1 विकटे प्राप्त किया।
संघ ने बताया कि लक्ष्य का पीछा करने उतरी कर्नाटक अंडर 19 की टीम ने 18.1 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 90 रन बनाकर आसानी से मैच जीत लिया। कर्नाटक की ओर से भाविका रेडडी ने 25 रन तथा रिमा ने 14 रन बनाये। छत्तीसगढ़ की ओर से श्रेया श्रिवास ने 3 विकटे , षांती बघेल तथा राधिका नेताम ने 1-1 विकेट प्राप्त किया। कर्नाटक ने मैच 5 विकेट से जीत लिया।