रायपुर, 8 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने बताया कि छत्तीसगढ कप - सीनीयर वुमेंस टी 20 क्रिकेट टुर्नामेंट 2024 का आयोजन दिनांक 27 सिंतबर 2024 से किया जा रहा है। जिसका फायनल मैच दिनांक 06 अक्टुबर 2024 को खले ा गया। प्रतियोगिता का फायनल मैच आंध्र प्रदेष तथा छत्तीसगढ ब्लू के मध्य आर डी सी ए ग्रांउड में सुबह 10 बजे से खेला गया।
संघ ने बताया कि छत्तीसगढ ब्लू ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। आंध्र प्रदेष ने पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 171 रनों का बडा स्कोर बनाया।
आंध्र प्रदेष की ओर से एस मेघना ने प्रतियोगिता का पहला षतक जडते हुये 14 चौकों तथा 4 छक्कों की मदद से षानदार 109 रन नाबाद बनाये। इसके अतिरिक्त अनुशा ने 32 रनों की उपयोगी पारी खली संघ ने बताया कि छत्तीसगढ ब्लू की ओर से दुर्गष नंदिनी साहु ने 2 विकेट, प्रांषु प्रिया तथा कृति गुप्ता ने 1-1 विकेट प्राप्त किये। आंध्र प्रदेष ने 42 रनों से मैच जीत लिया।