ताजा खबर
देखें VIDEO: कुख्यात ठग केके श्रीवास्तव के भूपेश से रिश्तों पर कांग्रेस ने कहा.....
08-Oct-2024 11:37 AM
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 8 अक्टूबर। प्रदेश कांग्रेस ने बिलासपुर के कुख्यात ठग केके श्रीवास्तव से पूर्व सीएम भूपेश बघेल के रिश्तों को खारिज किया है। कांग्रेस के संचार विभाग के मुखिया सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि केके श्रीवास्तव के बिलासपुर के बड़े भाजपा नेता से करीबी संबंध हैं।
मीडिया से चर्चा में तांत्रिक और ठगी के आरोपी भूपेश बघेल के संबंधों पर शुक्ला ने कहा कि ये सब भाजपा, और मीडिया की कवायद है।
उन्होंने कहा यदि कोई व्यक्ति गलत है, तो कानून अपनी कार्रवाई करेगा। शुक्ला ने ठगी के प्रभावित पक्ष पहले कांग्रेस से जुड़े थे, और अभी भाजपा में हैं।