ताजा खबर
रमदहा, अमृतधारा एवं कर्मघोंघा जलप्रपात बना आकर्षण का केंद्र
09-Aug-2024 1:46 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेंद्रगढ़, 9 अगस्त। जहां एक ओर प्रकृति जगह-जगह इस मानसून मे अपना रौद्र रूप दिखा रही है जिसकी वजह से नदी नाले उफान पर हैं, वहीं दूसरी ओर मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में हो रही बारिश की वजह से इस जिले का प्रसिद्ध रमदहा, अमृतधारा एवं कर्मघोंघा जलप्रपात अपनी सुंदरता को और भी बेहद तरीके से बिखेर रहा है, जिसकी वजह से इसकी रौनक एक बार फिर लौट आई है।
जलप्रपातों में तेजी से बहती हुई श्वेत धारा जिसे देखकर ऐसा लगता है कि मानो यह जलप्रपात फिर से खिल उठा है और मुस्कुरा रहा है। इस जलप्रपात में पानी की बहती हुई मोटी धारा आसपास के हरियाली भरी जंगलों की खूबसूरती में चार चांद लग रहा है।
1-रमदहा जल प्रपात (भरतपुर )
2-अमृतधारा जलप्रपात (मनेंद्रगढ़ )
3-कर्मघोंघा जलप्रपात (मनेंद्रगढ़ )
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे