ताजा खबर
बलौदाबाजार के उपद्रवियों की तलाश, बिलासपुर में 3 पकड़े गए
12-Jun-2024 2:18 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 12 जून। बलौदा बाजार में विगत 10 जून को हुई आगजनी और हिंसा के मामले में फरार संदिग्ध आरोपियों की प्रदेश के विभिन्न जिलों में तलाश की जा रही है। इसी सिलसिले में बिलासपुर पुलिस को भी अलर्ट किया गया है।
मंगलवार को बलौदाबाजार से एक पुलिस टीम डीएसपी के नेतृत्व में बिलासपुर पहुंची। उसने सिविल लाइन थाना इलाके के मिनी बस्ती जरहाभाठा से तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने शहर के कई स्थानों पर दबिश देकर आरोपियों की तलाशी ली है। जानकारी के मुताबिक बलौदाबाजार पुलिस ने कार व कलेक्टर, एसपी ऑफिस में तोड़फोड़ और आगजनी में शामिल बिलासपुर जिले के एक दर्जन से अधिक लोगों की पहचान की है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे