अंतरराष्ट्रीय

नेतन्याहू ने बताया जंग ख़त्म होने के बाद क्या है उनका ग़ज़ा के लिए प्लान
24-Feb-2024 8:42 AM
नेतन्याहू ने बताया जंग ख़त्म होने के बाद क्या है उनका ग़ज़ा के लिए प्लान

 

-जेनी हिल

इसराइली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने हमास के साथ जारी जंग ख़त्म होने बाद ग़ज़ा के प्रशासन की योजना पेश की है.

इस योजना के अनुसार, इसराइल ग़ज़ा पट्टी की सुरक्षा को अनिश्चित काल के लिए अपने हाथ में रखेगा.

हालांकि, अमेरिका चाहता है कि वेस्ट बैंक का प्रशासन देखने वाले फ़लस्तीनी अथॉरिटी (पीए) को ही ग़ज़ा के प्रशासन की ज़िम्मेदारी दी जाए.

लेकिन बिन्यामिन नेतान्याहू की ओर से पिछली रात अपने मंत्रियों को दी इस योजना में पीए का कोई ज़िक्र नहीं है.

पीए प्रेसिडेंट महमूद अब्बास के प्रवक्ता ने कहा कि नेतन्याहू का प्लान फ़ेल होने के लिए अभिशप्त है.

क्या है योजना

सार्वजनिक प्रशासन के ज़रूरी क्षमता के अलावा इसराइल ग़ज़ा को पूरी तरह डीमिलिटराइज़ (सैन्य क्षमता विहीन) करेगा.

मिस्र के साथ लगी सीमा पर भूमिगत तस्करी रोकने के लिए मज़बूत सुरक्षा का इंतज़ाम किया जाएगा.

जॉर्डन के पश्चिम में जल, थल और हवाई क्षेत्र पर इसराइल का कब्ज़ा रहेगा.

लोगों को कट्टरपंथ से दूर करने के लिए डि रैडिकलाइज़ेशन प्रोग्राम को सभी धार्मिक, शैक्षणिक और कल्याणकारी कामों में लगी संस्थाओं में चलाया जाएगा.

बीती सात अक्टूबर को इसराइल पर हुए हमास के हमले के बाद शुरू हुई इसराइल की सैन्य कार्रवाई के बाद से ही नेतन्याहू पर जंग के बाद ग़ज़ा के प्रशासन से जुड़ी योजना बताने का दबाव बनाया जा रहा है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट