रायपुर, 11 नवंबर। डॉ. मृणालिका ओझा को उनकी पुस्तक लोक साहित्य में जीवन मूल्य पर बुधवारी बाजार, बिलासपुर स्थित नॉर्थ-ईस्ट इन्स्टीट्यूट में कवि लोक साहित्य परिषद् द्वारा रविवार को आयोजित एक गरिमामय कार्यक्रम में स्व. एन. जी. बरिहा की स्मृति में स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र, शाल एवं श्रीफल प्रदान कर कवि लोक निबंध रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया।
उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिवाकर मुक्तिबोध थे एवं अध्यक्षता एस. पी. द्विवेदी ने की। श्री मीर अली मीर, सतीश जायसवाल, परदेशी राम वर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। सुजश कुमार शर्मा के संयोजन में संपन्न उक्त कार्यक्रम में शहर के अनेक गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में एकाधिक विधाओं के अनेक साहित्यकारों को सम्मानित किया गया।